Breaking News

अश्विन-जडेजा के आगे कंगारूओं ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 3 दिन में जीता नागपुर टेस्ट

यहां आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 132 रनों और एक पारी से जीत लिया है। भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई।

ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन टीम इंडिया ने जैसे ही दूसरी पारी में बॉलिंग शुरू की, कंगारू टीम ने घुटने टेक दिए। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. स्पिन अटैक को लेकर ऑस्ट्रेलिया के मन में जो हौवा था, वह बिल्कुल सही साबित हुआ और सिर्फ 3 दिन में टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *