Breaking News

अतीक की पत्नी शाइस्ता को एक और झटका, अब सेशन नहीं बल्कि MP-MLA स्पेशल कोर्ट में होगी सुनवाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को बड़ा झटका लगा है. जहां सेशन कोर्ट ने अग्रिम जमानत अर्जी सुनवाई के लिए एमपी/ एमएलए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर की. हालांकि, अब शाइस्ता परवीन की अर्जी पर 17 मार्च को एमपी/एमएलए की स्पेशल कोर्ट सुनवाई करेगी.

बता दें कि, उमेश पाल मर्डर केस में नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन ने अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की है. वहीं, शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. उन पर यूपी पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. लेकिन, अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. ऐसे में खबर आ रही है कि पुलिस अब इनाम की रकम बढ़ाने पर विचार कर रही है.

CCTV फुटेज में शूटर के साथ दिखी थी शाइस्ता
गौरतलब है कि, प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को लेकर यूपी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल के पास मिले सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शूटर साबिर के साथ माफिया डॉन अतीक की पत्नी शाइस्ता भी नजर आ रही थी, जिसके बाद से ही पुलिस लगातार शाइस्ता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

वहीं, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बीते दिनों एक आदेश जारी किया था, जिसमें शूटरों की गिरफ्तारी के लिए उनके ऊपर इनाम घोषित कर दिया गया था. ऐसे में अतीक के बेटे असद के ऊपर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम रखा है. इसके साथ ही अन्य 5 आरोपियों पर भी 5-5 लाख रुपए का इनाम रखा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *