अक्सर सम्बन्ध को लेकर हर लड़की के मन में एक तरफ अनकही खुशी होती है वहीं दूसरी ओर मन में डर भी रहता है। ऐसे तमाम सवालों के साथसाथ एक अहम पहलू यानी सैक्स जीवन को ले कर भी मन में अनगिनत जिज्ञासाएं होती हैं। सैक्स संबंधी जिज्ञासाएं एक विवाहयोग्य लड़की के मन में होना आम बात है।
लड़कियों जाननी चाहिए ये बातें:
# सैक्स संबंधी जानकारी इंटरनैट पर आधीअधूरी मिलती है। अत: उस पर ध्यान न दें। फैंटेसी में न जिएं और ध्यान रखें कि हर चीज हर किसी को नहीं मिलती है।
# यदि कोई बीमारी है जैसे डायबिटीज, अस्थमा आदि तो उस की जानकारी विवाहपूर्व ही भावी पति को होनी चाहिए। इसी तरह पति को भी कोई बीमारी हो तो उस का पता पत्नी को होना चाहिए।
# अपनी मुसकराहट व काम से सब का दिल जीतें। मन में जितनी भी सैक्स संबंधी जिज्ञासाएं हैं उन्हें किसी अच्छी पत्रिका के सैक्स कालम के अंतर्गत प्रकाशित होने वाले लेखों को पढ़ कर शांत करें।
# यदि किसी समस्या का समाधान लेखों में न मिले तो उसे किसी पत्रिका के ‘सैक्स कालम’ में लिख कर भेजें। ऐसे कालमों की समस्याओं के समाधान योग्य डाक्टरों से पूछ कर ही प्रकाशित किए जाते हैं।