Breaking News

अगर गुम हो गया है पैन कार्ड, तो जान लें कैसे पा सकते हैं डुप्लीकेट कार्ड

आपके पास कई ऐसे दस्तावेज होंगे, जिनकी जरूरत आपको गैर-सरकारी कामों से लेकर सरकारी कामों में तक पड़ती है। इनमें वैसे तो आज के समय में आधार कार्ड काफी ज्यादा जरूरी दस्तावेज है, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड भी आज के समय में काफी जरूरी दस्तावेज है। वहीं, अगर पैन कार्ड गुम हो जाए या चोरी हो जाए तो फिर लोग सबसे ज्यादा परेशान हो जाते हैं कि अब वो क्या करेंगे? लेकिन यहां पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप डुप्लीकेट पैन कार्ड भी बनवा सकते हैं। ऐसे में अगर आपको इसका तरीका नहीं पता, तो चलिए जानते हैं कि आप कैसे डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवा सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में

अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है, तो आप इनकम टैक्स की पैन सर्विसेज यूनिट वेबसाइट पर जाकर डुप्लीकेट पैन कार्ड को बनवा सकते हैं
फिर यहां पर आपको रीप्रिंट पैन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

अब यहां पर आपको एक फॉर्म मिलेगा, जिस पर अपनी सारी जानकारियां भरें
ध्यान दें कि यहां पर बने किसी भी बॉक्स पर सही के निशान पर क्लिक न करें
इसके बाद आपको 105 रुपये (अगर बदलाव नहीं हुआ है) की फीस भरनी होगी, जिसे आप डेबिट कार्ड या अन्य ऑनलाइन माध्यम से भर सकते हैं.

फिर आपको इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है और फॉर्म पर अपनी फोटो लगाकर साइन करने हैं
अब आपने जिस मोड से पेमेंट की है, उसकी कॉपी भी साथ में लगा लें

इसके बाद आपको एनएसडीएल के पुणे स्थित कार्यालय में इसको भिजवाना है
साथ में आपको अपनी जन्मतिथि का प्रूफ भी भिजवाना है, जैसे- 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र आदि
इसके 15 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड बनकर आपके पते पर आ जाता है।