फगवाड़ा : जिला कपूरथला के एस.एस.पी. गौरव तूरा के नेतृत्व में फगवाड़ा पुलिस ने एस.पी. रुपिंदर कौर भट्टी के प्रयासों से इलाके में सक्रिय शातिर लुटेरा गैंग के 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके हवाले से वारदात के समय प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल आदि बरामद करने की सूचना मिली है।
थाना सिटी में पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए एस.एच.ओ. सिटी अमनदीप कुमार ने बताया कि 31 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि शिवानी अरोड़ा पुत्री रमेश कुमार अरोड़ा वासी गली नंबर 3 ए खालसा इंकलेव बाबा गद्दिया जब अपनी माता के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी तब मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए लुटेरों ने इनसे लूटपाट कर सोने की चेन लूटी थी।
वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम देने के बाद आरोपी लुटेरे मौके से फरार हो गए थे। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि उक्त वारदात को अमित अरोड़ा पुत्र जगनमोहन अरोड़ा वासी विज नगर होशियारपुर रोड जालंधर, भुपिन्द्र सिंह उर्फ बबलू पुत्र गुरदेव सिंह वासी पंजाबी बाग पठानकोट रोड जालंधर और विक्रम वर्मा पुत्र नीम बहादुर वासी गदालीपुर इंडस्ट्री टाऊन थाना डिवीजन नंबर 8 जिला जालंधर ने अंजाम दिया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपी लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके हवाले से वारदात के समय प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।