बिहार के कई जिलों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. गंगा, सोन समेत राज्य की कई नदियां उफान पर हैं. इस बीच रविवार को भी राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. बिहार के छह जिलों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी है.

रविवार को उत्तर बिहार के जिलों में कुछ स्थानों पर ठनका गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दो दिनों के लिए सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट है. शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई. राज्य का सबसे अधिक तापमान 38.2 डिग्री सुपौल में और सबसे कम तापमान 25 डिग्री डेहरी में दर्ज किया गया. शनिवार को पूर्णिया में बूंदाबांदी हुई.
पटना में रविवार को आंशिक तौर पर बादल छाए रहने के आसार हैं. शनिवार को सूरज की तल्ख तेवर और आर्द्रता की मात्रा 56% रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का एहसास हुआ. राजधानी के अधिकतम तापमान में 0.8 और न्यूनतम तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई.