Breaking News

Valentine’s Day 2021: इस दिन से शुरू होगा वैलेंटाइन्स वीक, जानें किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

प्यार करने वालों को फरवरी महीने का बेसब्री से इन्तजार रहता है। क्योंकि 14 फरवरी लवर्स के लिए काफी खास होता है। क्योंकि वेलेंटाइंस डे (Valentine Day) इसी महीने मनाया जाता है। जो लोग किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं या किसी खास व्यक्ति को ये बताने का प्रयास करते हैं कि वो उससे कितना प्यार करते हैं। फरवरी में वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी, रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे पर समाप्त होता है। इस पूरे हफ्ते में लवर्स चाहे वो शादीशुदा हो या फिर कुंवारे अपने प्यार को इम्प्रेस करने के लिए इस दिन बहुत कोशिश करता है। आज हम आपको बताते हैं प्यार के इस सप्ताह की खास बातें और पूरा शेड्यूल।

रोज डे (Rose Day): वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ 7 फरवरी यानी रविवार से होगी। इस दिन लोग अपने प्रेमी और लाइफपार्टनर और दोस्तों को गुलाब देते हैं। आपको बता दें कि लवर्स जहां एक-दूसरे को लाल गुलाब देते हैं, वहीं पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक कहा जाता है।

प्रपोज डे (Propose Day): वैलेंटाइन वीक में प्रपोज डे दूसरा दिन 8 फरवरी को मनाया जाता है। बता दें इस बार प्रपोज डे सोमवार के दिन पड़ रहा है। इस दिन लवर्स अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन पर प्रपोज करने के लिए लोग फूल, चॉकलेट, रिंग या कुछ और गिफ्ट देकर अपने प्यार को अपने दिल की बात बताते हैं।

चॉकलेट डे (Chocolate Day): दिलों तक मिठास पहुंचाने का एक जरिया चॉकलेट भी होता है इसके लिए चॉकलेट डे का दिन सबसे अच्छा माना जाता है। इस दिन प्रेमी अपने प्यार को उनके पसंद का चॉकलेट देते हैं। इस बार ये दिन 8 फरवरी मंगलवार को पड़ रहा है।

टेडी डे (Teddy Day): टेडी देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ ही जाती है। इसका उम्र से कोई ताल्लुक नहीं होता क्योंकि लगभग सभी को ये पसंद आते हैं। वैलेंटाइन हफ्ते में चौथा दिन टेडी डे होता है। इस दिन लवर्स अपने प्यार को टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं। इस बार ये दिन10 फरवरी, बुधवार को मनाया जाएगा।

प्रॉमिस डे (Promise Day): इस दिन लवर्स एक-दूसरे से जीवन भर साथ निभाने का प्रॉमिस करते हैं। इस बार 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाएगा।

हग डे (Hug Day): वैलेंटाइन हफ्ते का छठा दिन हग डे होता है। इस दिन अपने लव को गले लगाकर अपना प्यार जता सकते हैं। इस बार 12 फरवरी को मनाया जाएगा।

किस डे (Kiss Day): दिल की बात कहने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। ऐसे में मोहब्बत का इजहार के लिए प्यार भरा एक चुंबन ही बहुत होता है। इस बार 13 फरवरी, शनिवार को किस डे मनाया जाएगा।

वैलेंटाइन्स डे (Valentine’s Day): लोगों को वैलेंटाइन डे का दिन हाल-ए-दिल बयां करने का एक मौका देता है। प्यार करने वाले हर इंसान के लिए ये दिन बहुत खास होता है। इस बार 14 फरवरी रविवार को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाएगा।