Breaking News

कांवड़ियों पर पलटी ट्रॉली, दादरी के कावड़िए की मौत

पानीपत जिले के डहार चौक के पास चार कावड़ियों पर वेस्ट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई जिसमें एक कावड़िए की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक युवक चरखी दादरी का रहने वाला था। उसकी पहचान जसवीर के रूप में हुई है जबकि सन्नी ,अमित और विशाल घायल हैं।

बता दें कि सावन के महीने में महाशिवरात्रि के पावन पर हरिद्वार से कावड़िए कावड़ लेकर चरखी दादरी जा रहे थे। जैसे ही वह गांव ड़ाहर के पास पहुंचे तो उनके ऊपर ट्रैक्टर ट्राली पलट गया जिसके कारण चारों नीचे दब गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद दो को इलाज के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया। एक को इलाज के लिए इसराना मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।