घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई, हालांकि आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में लिवाली से बाजार को शुरुआती नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। बीएसई सेंसेक्स सकारात्मक शुरुआत के बावजूद 148.68 अंक की गिरावट के साथ 81,609.05 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 67.55 अंक फिसलकर 24,900.85 अंक पर रहा। बाद में दोनों बाजारों में उछाल आया और वे बढ़त के साथ कारोबार करने लगे। बीएसई सेंसेक्स 181.30 अंक की बढ़त के साथ 81,944.67 अंक पर जबकि निफ्टी 36.75 अंक चढ़कर 25,009.10 पर आ गया।
आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई। सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त में रहे। हालांकि एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर नुकसान में रहे।
एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग फायदे और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.40 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 374.74 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।