Breaking News

Realme स्मार्ट टीवी का धमाल, 10 मिनट में 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिके- अब इस दिन लगेगी अगली सेल

चीन की कंपनी रियलमी ने हाल ही में भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी Realme Smart TV लॉन्च किया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपए रखी गई है। 2 जून को इस टीवी की पहली सेल हुई। कंपनी का दावा है कि इस सेल में 10 मिनट से भी कम समय में सारे यूनिट्स बिक गए। इस सेल का आयोजन ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart और realme.com पर किया गया था। कंपनी ने बताया कि सेल में 15 हजार से ज्यादा यूनिट्स बिके हैं। अब इस टीवी की अगली सेल 9 जून को होगी। इस बात की पुष्टि रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने की है।

रियलमी स्मार्ट टीवी

सीईओ माधव सेठ ने बताया कि कंपनी 32 इंच और 43 इंच के बाद अब 55 इंच वाला रियलमी स्मार्ट टीवी भी लाने जा रही है। उन्होंने बताया कि रियलमी टीवी का 55 इंच मॉडल प्रीमियम और फ्लैगशिप होगा।

रियलमी ने दो साइज में स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। 32 इंच वाले टीवी की कीमत 12,999 रुपए और 43 इंच वाले टीवी की कीमत 21,999 रुपए है। टीवी को 31 जुलाई से पहले खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीना का यूट्यूब सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।

The best gaming monitor 2018: the 10 best gaming screens of the year

टीवी के 32 इंच वाले टीवी में HD डिस्प्ले (1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन) वहीं, 43 इंच वाले टीवी में फुल HD डिस्प्ले (1920×1080 पिक्सल रेजॉलूशन) मिलता है। टीवी में मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर, डॉल्बी ऑडियो 24W स्पीकर्स और क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन जैसे फीचर्स मिलते हैं। टीवी में 1 जीबी रैम और 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। टीवी ऐंड्रॉयड 9 पाई OS पर चलता है और इसमें गूगल प्ले स्टोर का ऐक्सेस भी मिलता है।