Breaking News

Realme स्मार्टफोन्स यूजर्स के लिए बड़ी खबर, ऐसे बंद करे विज्ञापन

Realme ने पिछले साल की शुरुआत में अपने UI में ऐड्स (ads) की शुरुआत की थी. इन ऐड्स को कंपनी ने ‘कमर्शियल कंटेंट रिकमंडेशन’ नाम दिया था. कंपनी ने कहा था कि उन्हें ads पेश करने की जरूरत इसलिए पड़ी ताकि कंपनी बेहतर तरीके से बिजनेस चला सके और लोगों को सस्ते दामों में हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स मुहैया करा सके. हालांकि, एक तरीका है जिससे Realme UI के इन ऐड्स को रिमूव किया जा सकता है. कंपनी ने एक ऑप्शन दिया है, जिससे इन ऐड्स को पूरी तरह से बंद किया जा सकता है. आइए जानते हैं स्टेप-बाय-स्टेप गाइड.

सबसे जरूरी चीज ये है कि आपको अपने रियलमी स्मार्टफोन में लेटेस्ट UI वर्जन डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा.

– इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स ऐप ओपन करना होगा.

– इसके बाद आपको एडिशनल सेटिंग्स में जाना होगा.

– यहां आकर आपको ‘Get Recommendations’ पर टैप करना होगा.

– इसके बाद Get Recommendations टॉगल को आपको बंद करना होगा. जैसे ही आप ये करेंगे आपको आपके फोन में सिस्टम ऐप्स पर ऐड्स और प्रमोशनल कंटेंट्स दिखने बंद हो जाएंगे. साथ ही आपको बता दें रियलमी 4 फरवरी को भारत में अपनी नई X7 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. इस सीरीज के तहत X7 और X7 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा.