Breaking News

Lava ने लॉन्‍च किया सबसे सस्‍ता 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava ने अपने सबसे सस्‍ते 5 स्‍मार्टफोन Lava Blaze 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी कीमत 9999 रूपये रखी गई है. हालांकि यह इंट्रोडक्टरी प्राइज है और भविष्य में इसे बढ़ा दिया जाएगा लेकिन जब तक इस स्मार्टफोन की कीमत बढ़ती नहीं है तब तक यह मार्केट का सबसे सस्ता 5G स्माटफोन बना रहेगा. इस स्मार्टफोन को शानदार लुक के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसे लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन को ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शन (Glass Green Color Option) में पेश किया गया है जो देखने में काफी अट्रैक्टिव नजर आते हैं और साथ ही साथ स्टाइलिश भी नजर आते हैं. बात करें इस स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को 6.5 इंच की 2.5 डी कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल जाती है जिस पर विजुअल एक्सपीरियंस (visual experience) इतना जबरदस्त होता है कि आपको भी मजा आ जाएगा. अगर बात करें प्रोसेसर की तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर ऑफर किया है. यह प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को जबरदस्त परफॉर्मेंस देने के लिए लगाया गया है. अगर बात करें स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम ऑफर की गई है लेकिन साथ में ही आपको 3GB की वर्चुअल RAM भी देखने को मिल जाती है जिससे इस्तेमाल करने के बाद आप इसकी RAM को 7gb तक बढ़ा सकते हैं. इसमें 128GB की स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है.

अगर बात करें कैमरा (camera) की तो इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है इसके साथ ही आप को एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस भी देखने को मिल जाएगा. अगर बात की जाए फ्रंट कैमरा की तो स्मार्टफोन में ग्राहकों को 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की धांसू बैटरी लगाई गई है जो एक एंट्री लेवल 5G स्मार्टफोन के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट है. तो कुल मिलाकर अगर आपका बजट कम है तो यह स्मार्टफोन आपके लिए परफेक्ट 5G स्माटफोन साबित हो सकता है.