Breaking News

Joe Biden की बढ़ी मुसीबत! प्रतिनिधि सभा में Trump की रिपब्लिकन को मिला बहुमत

अमेरिका में हाल ही में हुए मध्यावधि चुनाव के एक हफ्ते बाद विरोधी दल रिपब्लिकन पार्टी ने निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। पार्टी ने सदन को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक 218 सीटों पर जीत हासिल की है। बता दें कि जीओपी नेताओं के लिए कई चुनौतियां पेश करेगा और शासन करने में कई मुश्किलें भी खड़ी करेगा। इस जीत से राष्ट्रपति जो बाइडेन की भी मुसीबतें बढ़ गई हैं, क्योंकि रिपब्लिकन प्रमुख समितियों पर नियंत्रण रखेंगे।

राष्ट्रपति बाइडन ने अमेरिकी संसद के दोनों सदनों में अपनी पार्टी डेमोक्रेट के बहुमत साथ पदभार संभाला था। इधर रिपब्लिकन पार्टी को निचले सदन में अब बहुमत हासिल हो गया है। ऐसे में बाइडेन बचे 2 साल के कार्यकाल में उनके लिए कई तरह की मुसीबतें खड़ी हो सकती हैं। बाइडेन को निचले सदन में नए कानून या विधेयक पारित कराने में कई तरह की कठिनियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी को उच्च सदन सीनेट में अभी भी बहुमत है। यहां से न्यायिक और प्रशासन की नियुक्ति के आदेशों को पारित कराने में सफल रहेगी। लेकिन, ऐसे अहम विधेयकों, जिनका दोनों सदनों में बहुमत से पारित होना जरूरी है। उनमें दिक्कतें आ सकती हैं। रिपब्लिकन पार्टी उनके खिलाफ मतदान कर बाइडन की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं।