Breaking News

Hyundai Creta की बढ़ी डिमांड…अब तक की बुकिंग हुई 55000 से ज्यादा

Hyundai Motor India ने इस साल नई Hyundai Creta को लॉन्च किया है और अब कंपनी ने घोषणा कर बताया है कि इस एसयूवी की अब तक 55,000 से ज्यादा बुकिंग्स हो गई हैं। नई Creta को कोविड-19 महामारी के चलते हुए लॉकडाउन से ठीक पहले लॉन्च किया गया था, इसके बाद नई जेनरेशन क्रेटा की बुकिंग में लगातार ग्रोथ देखी जा रही है। Creta के आने के बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में वृद्धि हुई है और इस सेगमेंट में उसके बाद से विस्तार हुआ है और नई कंपनियों ने इस सेगमेंट में एंट्री ली है। Creta ने 2015 में आने के बाद 4.85 लाख यूनिट्स की बिक्री की है। हुंडई ने 4 माह पहले भारत में लॉन्च हुई Creta की 20,000 यूनिट्स की बिक्री की है।

पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में Hyundai Creta में पहला 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है जो कि 6300 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 4500 Rpm पर 144.15 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और IVT का ऑप्शन दिया गया है। इस एसयुवी में दूसरा 1.5 लीटर का डीजल इंजन है जो कि 4000 Rpm पर 113.42 Hp की पावर और 1500-2750 Rpm पर 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है। इस एसयूवी में तीसरा 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 138 Hp की पावर और 1500-3200 Rpm पर 242.22 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है। डाइमेंशन के मामले में Hyundai Creta की लंबाई 4300 mm, चौड़ाई 1790 mm, ऊंचाई 1635 mm, व्हीलबेस 2610 mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 50 लीटर की है। वहीं कीमत की बात करें तो 2020 Hyundai Creta की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।