Breaking News

CORONA: देश में पिछले 24 घंटे में 15388 नए मामलेे, इतने लोगों की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस फिर बढ़ रहा है. देश में आज लगातार तीसरे दिन 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 15 हजार 388 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 77 लोगों की मौत हो गई. देश में अबतक दो करोड़ 19 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 12 लाख 44 हजार 786 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 930 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 87 हजार 462 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 99 हजार 394 है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 27 लाख 16 हजार 796 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 48 हजार 525 सैंपल कल टेस्ट किए गए.