Breaking News

CM योगी की बड़ी सफलता, यूपी ने कोरोना टेस्टिंग में बनाया रिकार्ड, एक दिन में 3.32 लाख टेस्ट करने वाला पहला राज्‍य

उत्‍तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग में रिकार्ड कायम कर लिया है। प्रदेश में अब तक पांच करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं। इसके साथ ही एक दिन में 3.32 लाख टेस्‍ट करने वाला यह पहला राज्‍य बन गया है। इस बीच उत्‍तर प्रदेश के लिए एक और राहत की खबर यह है कि कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसदी तक पहुंच गया है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 1500 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं ज‍बकि 30 अप्रैल को सबसे ज्‍यादा 38000 केस आए थे।

राज्‍य में इस वक्‍त एक्टिव केसों के संख्‍या 30 हजार से भी कम है। प्रदेश लगातार कोरोना से जंग लड़ रहा है। इसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीटमेंड का नारा दिया है। कहा जा रहा है कि प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों के पीछे यही मॉडल है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम, गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट से कोरोना नियंत्रण की रणनीति बनाई और अब ये काफी कारगर नज़र आ रही है। पिछले 24 घंटे की पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत के आसपास रही है।