Breaking News

चंदन मिश्रा मर्डर केस में दो अपराधियों का एनकाउंटर, शूटर बलवंत-रवि रंजन को लगी गोली,तीन गिरफ्तार

पटना के चर्चित गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने अपराधियों को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। करीब 5:45 बजे हुई इस झड़प में दो अपराधियों को गोली लगी है, जबकि तीन को जिंदा गिरफ्तार कर लिया गया।

नदी किनारे छिपे थे अपराधी, पुलिस ने मारी रेड

मुठभेड़ बिहिया-कटेया रोड के पास एक नदी किनारे हुई, जहां अपराधी छिपे हुए थे। पुलिस की घेराबंदी देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बलवंत कुमार (बक्सर निवासी) और रवि रंजन सिंह (चकरही, भोजपुर) घायल हो गए। दोनों को बिहिया अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।

बलवंत ने पहुंचाई थी 10 पिस्टल, शेरू गैंग से था सीधा कनेक्शन

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बलवंत चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश का अहम किरदार है। उसने ही शूटरों को 10 पिस्टल मुहैया कराई थी और उन्हें पारस अस्पताल लेकर गया था। वह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह से संपर्क में था। बताया जा रहा है कि हत्या की योजना शेरू के निर्देश पर ही बनाई गई थी।

तौसीफ उर्फ बादशाह की पहचान बदलने की कोशिश नाकाम

हत्या के बाद से फरार तौसीफ उर्फ बादशाह ने पहचान छिपाने के लिए अपनी दाढ़ी कटवा ली थी, लेकिन पुलिस की छापेमारी में वह पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार हो गया। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं।

तौसीफ को मिली तीन दिन की पुलिस रिमांड

तौसीफ समेत चार शूटरों को सोमवार को पटना लाया गया था। अदालत में पेशी के बाद उसे 72 घंटे की रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने मंगलवार से उसकी गहन पूछताछ शुरू कर दी है। कई और नामों की तलाश जारी है।

STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, साजिश से जुड़े अन्य अपराधी रडार पर

पुलिस अब इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में बिहार और झारखंड के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। चंदन मिश्रा की हत्या ने पूरे गैंगस्टर नेटवर्क को सामने ला दिया है, जिस पर पुलिस अब तेज़ी से शिकंजा कस रही है।