‘दंगल’ फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से पहले सलमान खान को राम का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया जा चुका है। नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में नहीं, बल्कि एक दूसरे प्रोजेक्ट में। बात साल 1990 की है जब सलमान खान को उनके भाई सोहेल खान के निर्देशन में बनाई जा रही एक फिल्म में राम के किरदार के लिए फाइनल किया गया था। लेकिन यह फिल्म कई वजहों से अटकी रह गई और कभी बन ही नहीं पाई।
क्यों बनने से पहले ही बंद हुई फिल्म
रामायण की कहानी पर आधारित इस फिल्म के नहीं बन पाने का कारण बजट या कास्टिंग नहीं थी, बल्कि कुछ निजी कारणों के चलते यह फिल्म डिब्बा बंद रह गई। फिल्म की शूटिंग के दौरान सोहेल खान और पूजा भट्ट एक दूसरे के काफी करीब आ गए। दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और बात इतनी बढ़ गई कि खबरों के मुताबिक 1995 में पूजा भट्ट ने शादी का प्लान पब्लिकली अनाउंस कर दिया। लेकिन जब यह बात सलीम खान (सलमान-सोहेल के पिता) को पता चली तो उन्होंने दखल दिया।
इस तरह कैंसिल हो गया यह प्रोजेक्ट
सलीम खान ने सोहेल को यह रिश्ता तोड़ने को कहा और समझाया कि इससे परिवार में चीजें उलझ सकती हैं। निजी स्तर पर चल रहीं इन चीजों का असर फिल्म पर भी पड़ा और पूजा भट्ट प्रोजेक्ट से वॉक आउट कर गईं। सब कुछ बिखरता चला गया और सलमान खान के प्रोफेशनल फ्रंट पर चीजों को संभाले रखने की लाख कोशिशों के बावजूद यह प्रोजेक्ट बनने से पहले ही कैंसिल हो गया। ना यह फिल्म कभी बनी और ना ही दर्शक कभी सलमान खान को राम के किरदार में देख पाए। अब सालों बाद रामायण पर्दे पर लौट रही है और इस बार रणबीर कपूर राम के किरदार में नजर आने वाले हैं।
रणबीर-सलमान की अपकमिंग फिल्में
तकरीबन 4 हजार करोड़ रुपये की लागत में बन रही इस फिल्म में सई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगी और सनी देओल हनुमान का किरदार निभाने को लेकर सुर्खियों में हैं। बात सलमान खान के वर्क फ्रंट की करें तो वह जल्द ही ‘बैटल ऑफ गलवान’ मूवी में नजर आएंगे। जहां एक तरफ रामायण का टीजर रिलीज किया जा चुका है वहीं ‘बैटल ऑफ गलवान’ की पहली झलक भी फैंस के लिए साझा कर दी गई है।