Breaking News

शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा की सास की तबीयत हुई खराब, शूटिंग हुई कैंसल

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा मेहमान बनकर पहुंचे। दोनों शो के नए एपिसोड के लिए आए थे, लेकिन इसी बीच सेट से एक बैड न्यूज आई है। खबर आ रही है कि राघव की मां की शूट के दौरान तबीयत खराब हो गई और फिर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और वहीं उनका ट्रीटमेंट हो रहा है।

क्या हुआ परिणीति की सास को
विरल भयानी के पेज पर ऐसी रिपोर्ट है कि शूट के दौरान परिणीति की सास की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। शूट फिलहाल कैंसल कर दिया गया है और अब प्रोडक्शन टीम नई डेट डिसाइड करेगी।

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का यह तीसरा सीजन आ रहा है। शो का नया एपिसोड हर शनिवार को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है।

कपिल के कैफे पर हुए था हमला

बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा काफी चर्चा में तब आए जब उनके कनाडा वाले कैफे कैप्स में गोलियों से हमला किया गया। दरअसल, कुछ समय पहले ही कपिल का कनाडा में कैफे शुरू हुआ है और शुरू होने के कुछ दिन बाद ही एक शख्स ने वहां गोलियों से हमला कर दिया। अच्छी बात यह हुई कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

कपिल की तरफ से तो इस बारे में कोई कमेंट नहीं आया, लेकिन कैप्स कैफे की टीम ने स्टेटमेंट जारी किया, हमने कैप्स कैफे खोला जिसमें अच्छी कॉपी और फ्रेंडली बातचीत हो सकती है। हमारे सपने पर ऐसे गोलियां चलाना दिल टूटने जैसा है। हम इस शॉक को अब भी झेल रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे।