Breaking News

भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश (Heavy rain) के कारण राजस्थान (Rajasthan) के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात (Flood like situation) पैदा हो गए हैं। राजस्थान के अजमेर, बूंदी, पुष्कर, सवाई माधोपुर और पाली जैसे शहरों में हालात बेहद खराब बताए जाते हैं। राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) ने भारी बारिश से प्रभावित अजमेर जिले में ही 176 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। अजमेर में भारी बारिश के कारण ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Khwaja Gareeb Nawaz Dargah) के आसपास की गलियों में तेज बहाव देखा गया जिसमें एक शख्स बहता नजर आया।

एक रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में भारी बारिश के कारण ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह समेत शहर के अन्य हिस्सों में भीषण जलभराव हो गया। दरगाह के आसपास की गलियों में तेज बहाव देखा गया। भारी बारिश के बीच एक शख्स दरगाह के निजाम गेट के बाहर संतुलन खोकर तेज बहाव वाले पानी में गिर गया। देखते ही देखते वह बहाव में बहने लगा। तेज पानी के बहाव में शख्स ने बचने की काफी कोशिश की लेकिन वह बहता ही जा रहा था।

वायरल हो रहे वीडियो में पानी के बहाव में बह रहे शख्स को दुकानदारों ने बचाने की कोशिश की लेकिन उसे बचाने में कामयाब होते नहीं दिखे। इसी बीच एक होटल कर्मचारी ने तेजी से पानी में बह रहे शख्स का हाथ पकड़कर उसे किनारे खींच लिया। होटल कर्मचारी के क्विक रिएक्शन से एक दुखद घटना टल गई। वहीं अजमेर के लाखन कोटड़ी में एक जर्जर मकान भी भारी बारिश के कारण जमींदोज हो गया। चूंकि परिवार समय रहते निकल गया था इसलिए जानी नुकसान नहीं हुआ।

SDRF के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि 18 जुलाई की शाम को अजमेर पुलिस के कंट्रोल रूम को भारी बारिश के कारण शहर की विभिन्न कॉलोनियों में लोगों के फंसे होने की सूचना मिली। टीम ने स्थिति का जायजा लिया और पाया कि शहर के सभी तालाब और झीलें ओवरफ्लो हो गई हैं। शहर की सुभाष नगर कॉलोनी, सागर विहार, वन विहार कॉलोनी, ईदगाह कॉलोनी, वैशाली नगर, आम तालाब, गुलाब बाड़ी जैसे इलाकों में तीन से चार फुट पानी भर गया था। इससे बड़ी संख्या में लोग फंसे थे।

एसडीआरएफ की टीम ने 18 जुलाई की रात से लेकर 19 जुलाई की शाम तक अजमेर शहर की विभिन्न कॉलोनियों में फंसे कुल 176 नागरिकों को सकुशल बचाया। ये टीमें अब भी शहर के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को बचाने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 20 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की पूरी संभावना है। हालांकि पूर्वी राजस्थान में 27-28 जुलाई के आसपास भारी बारिश का एक और दौर पुनः सक्रिय होने की उम्मीद है।