Breaking News

फिल्म किंग के सेट पर शाहरुख खान को चोट लगने की खबर निकली झूठी?

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर खबर सामने आई थी कि फिल्म किंग (King) के सेट पर उन्हें गंभीर चोट (Serious injury) आई है। ऐसे में उन्हें अमेरिका इलाज (America treatment) के लिए जाना पड़ा। इस खबर ने फैंसको परेशान कर दिया। लेकिन अब इस चोट लगने की बात को झूठा बताया जा रहा है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख को कोई नई चोट नहीं लगी है। पुरानी चोट की वजह से उन्हें रुटीन चेकअप के लिए विदेश जाना पड़ता है। एक्टर की चोट से जुड़ी खबर को अफवाह बताया जा रहा है।

शाहरुख खान को नहीं लगी कोई नई चोट
रिपोर्ट में कहा गया था कि एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान शाहरुख खान को पीठ में गंभीर चोट आई और जिस वजह से उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका रवाना होना पड़ा। चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया कि शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्हें किंग की शूटिंग के दौरान कोई नई चोट नहीं लगी है। हां, बीते सालों में शूटिंग के दौरान लगी कुछ पुरानी चोटें कभी-कभी उभर आती हैं, जिनके लिए उन्हें रूटीन ट्रीटमेंट की ज़रूरत होती है। इसी वजह से वे अमेरिका गए थे न कि किसी गंभीर चोट की वजह से। एक करीबी सूत्र ने बताया, “शाहरुख को लेकर जो बातें सामने आई हैं कि उन्हें पीठ में गंभीर चोट आई है, वो पूरी तरह से झूठी हैं। शूटिंग का शेड्यूल अपने हिसाब से चल रहा है और सितम्बर में फिल्म की अगली शूटिंग शुरू होगी।”

फिल्म ‘किंग’ से कर रहे हैं वापसी
शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर फैंस में ज़बरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि ये फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी और इसमें शाहरुख एक नए अवतार में नज़र आएंगे। हालांकि इस पर अभी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।