Breaking News

जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, सीजफायर पर बातचीत का रूस को दिया ऑफर

यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने एक अहम बयान में कहा कि उनकी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को लेकर तेजी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के विदेश मंत्री ने उन्हें विभिन्न मुद्दों पर रिपोर्ट सौंपी, जिसमें सबसे पहले प्रतिबंधों पर चर्चा हुई. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने साथ ही रूस (Russia) को ऑफर (offered ) दिया है कि वे अगले सप्ताह सीजफायर (ceasefire) पर आगे की बातचीत कर सकते हैं.

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “हमने प्रतिबंधों के समन्वय पर बात की. यह बहुत जरूरी है कि यूरोपीय संघ द्वारा तैयार किए गए नए प्रतिबंध पैकेज को वे यूरोपीय देश भी समर्थन दें जो अभी यूरोपीय संघ के सदस्य नहीं हैं. हम इस अहम प्रक्रिया को जारी रखेंगे. यह सिर्फ यूरोपीय प्रतिबंधों की बात नहीं है, बल्कि हमारे न्यायिक क्षेत्र में लागू अन्य प्रतिबंधों की भी है. मैंने निर्देश दिया है कि इस काम को यथाशीघ्र पूरा किया जाए.”

 

नए हथियार समझौते की बात शामिल!
राष्ट्रपति ने इनके अलावा अमेरिका के साथ हुए रक्षा समझौतों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “हम अमेरिका के साथ भी काम कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रपति ट्रंप के साथ हुए समझौतों को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए. यूक्रेन अधिकतम उत्पादकता के लिए प्रतिबद्ध है. इसमें हवाई रक्षा और एक नए हथियार समझौते की बात शामिल है.”

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, “हम आवश्यक हथियार खरीदने और अपने उच्च तकनीक वाले हथियार अमेरिका को निर्यात करने के लिए तैयार हैं, खासतौर पर ड्रोन जिनकी इस युद्ध में जान बचाने वाली भूमिका रही है.”

इंटरसेप्टर ड्रोन पर तेजी से कर रहे काम!
राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि यूक्रेनी अधिकारी इंटरसेप्टर ड्रोन पर भी तेजी से काम कर रहे हैं और अगले सप्ताह तक कुछ और अनुबंधों पर हस्ताक्षर की उम्मीद है. राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि युद्धविराम को लेकर रूस के साथ आगे की और भी बातचीत अगले सप्ताह हो सकती है.