राजधानी पटना के एम्स में एमडी की पढ़ाई कर रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. हॉस्टल के कमरे में उनका शव पाया गया. बता दें कि यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद ओडिशा के रहने वाले थे. जो एमडी प्रथम वर्ष का छात्र थे. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
पटना एम्स के हॉस्टल नंबर 10 के कमरा संख्या 515 में पढ़ाई कर रहे. पीजी प्रथम वर्ष के छात्र का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया गया है. मृतक की पहचान ओडिशा निवासी यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद के रूप में हुई है, जो एमडी प्रथम वर्ष का छात्र था. घटना के बाद से एम्स परिसर में मातम का माहौल है. वहीं एम्स प्रशासन इस संबंध में फिलहाल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.
फुलवारी शरीफ के डीएसपी सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. छात्र ओडिशा का रहने वाला था और एमडी प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रहा था. परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.