Breaking News

CET परीक्षार्थियों के लिए अहम खबर, HSSC चेयरमैन इस दिन यूट्यूब पर होंगे LIVE, सुझावों को लेकर करेंगे सीधा संवाद

हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली CET 2025 परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह 21 जुलाई को शाम 5 बजे यूट्यूब पर अभ्यर्थियों से लाइव संवाद करेंगे। इस दौरान वे अभ्यर्थियों से मिले सुझावों पर चर्चा करेंगे और आयोग की आगामी योजनाओं को लेकर भी जानकारी सांझा करेंगे।

HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी सांझा की कि “कुछ दिन पहले सीईटी 2025 परीक्षा पर आप सभी के सुझाव जानने के लिए एक गूगल फॉर्म बनाया गया था, जिस पर बहुत से अभ्यर्थियों ने अपने सुझाव दिए है, उसी विषय को लेकर मैं 21 जुलाई 2025 (सोमवार) शाम 5 बजे, यूट्यूब के माध्यम से आपसे लाइव संवाद करूंगा।”

बता दें कि 26 व 27 जुलाई को ग्रुप-C भर्ती के लिए CET एग्जाम होगा। प्रदेश में परीक्षा के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 27 जुलाई को तो रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्‌टी रखनी होगी। CET एग्जाम के लिए 13 लाख 47 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। इसके लिए 1,350 सेंटर बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स को परीक्षा सेंटर तक लाने और ले जाने के लिए मुफ्त बस सुविधा मिलेगी। महिला कैंडिडेट्स के परिवार का एक सदस्य भी मुफ्त में उनके साथ यात्रा कर पाएगा।