Breaking News

8वीं पास युवाओं के लिए 380 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 64 हजार रूपए

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने 380 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के लिए एफ़सीआई ने 18 से 25 वर्ष के उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट fciharyana-watch-ward.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की लास्‍ट डेट 19 नवंबर 2021 है. नोटिफिकेशन के मुताबिक एफ़सीआई वॉचमैन के 380 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसके लिए अभ्यर्थी को 8वीं पास होना जरूरी है. वहीं इससे पहले जो अभ्यर्थियों सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी कर चुके हैं उनके लिए 5वीं पास होना जरूरी है.

आवेदन करने के लिए जनरल और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं OBC और SC कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं भरना होगा. इसके अलावा महिलाओं के लिए भी आवेदन निशुल्क है. चयनित उम्‍मीदवारों को अधिकतम 64 हजार रुपये मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा. नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अपनाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. इस भर्ती के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल रखी गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. 380 पदों में से 19% यानि 72 पद अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित हैं. वहीं अन्य पिछड़ी जाति (OBC) के लिए 102 पद आरक्षित हैं. इसके अलावा 168 UR और 38 पद EWS के लिए रखे गए हैं.

FCI Recruitment 2021: ऐसे करें आवेदन स्‍टेप

1: फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया हरियाणा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. स्‍टेप

2: होमपेज पर Register Here पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें. स्‍

टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें.

स्‍टेप 4: अब अपनी ज़रूरी डिटेल्स भरें और सबमिट कर दें.

स्‍टेप 5: भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.