Breaking News

12 दिन बंद रहेंगे बैंक, निपटा लें जरूरी काम-काज- देखें कौन-कौन से हैं ये दिन

अगस्त के महीने 12 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। बता दें कि अगले महीने बकरीद, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज समेत कई राष्ट्रीय और स्थानीय पर्व पड़ रहे हैं। इस कारण अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। वहीं पांच रविवार भी पड़ रहे हैं।

reserve bank of india on thursday told yes bank ltd depositors that the central bank will fully prot

इसके अलावा 8 और 29 अगस्त को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार के कारण भी बैंक बंद रहेंगे। तो अगर अगस्त में बैंक से जुड़े काम-काज को निपटाने के लिए जरूरी है कि आपको पहले से पता हो कि बैंक कब-कब बंद रहेंगे?

देखें यह लिस्ट..

तारीख दिन अवकाश विवरण
01 अगस्त शनिवार बकरीद गजटेड छुट्टी
03 अगस्त सोमवार रक्षाबंधन स्थानीय छुट्टी
11 अगस्त मंगलवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी स्थानीय छुट्टी
12 अगस्त बुधवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी गजटेड छुट्टी
15 अगस्त शनिवार स्वतंत्रता दिवस गजटेड छुट्टी
21 अगस्त शुक्रवार तीज (हरितालिका) स्थानीय छुट्टी
22 अगस्त शनिवार गणेश चतुर्थी स्थानीय छुट्टी
30 अगस्त रविवार मुहर्रम गजटेड छुट्टी
31 अगस्त सोमवार ओणम स्थानीय छुट्टी

Bank Closed For Three Days 12 January To 14 January - BANK CLOSE ...

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक एक अगस्त को चंडीगढ़, पणजी और गंगटोक को छोड़ लगभग सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। बता दें ईद उल-अज़हा बकरीद का त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। मरकजी चांद कमेटी के मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली व शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने बताया कि मंगलवार को ईदुल अजहा का चांद नजर नहीं आया है। लिहाजा बकरीद का त्योहार एक अगस्त, शनिवार को मनाया जाएगा।