पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी (Punjab CM Charanjit Channi) यूपी के हिंसा प्रभावित परिवारों से मिलने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) जाएंगे. पंजाब सरकार ने यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव( Additional Chief Secretary of UP) को पत्र लिखकर यूपी सरकार से चॉपर की लैंडिंग की अनुमति मांगी है.
उधर उत्तर प्रदेश सरकार ने लखनऊ हवाई अड्डा प्राधिकरण (Lucknow Airport Authority) से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel ) और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा (Punjab Deputy CM Sukhjinder Singh Randhawa) के आगमन की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया है, उन्होंने वहां हुई हिंसा को देखते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचने की की घोषणा की थी.
यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अवनीश ने कहा है कि, लखीमपुर में हुई घटना के बाद जिलाधिकारी ने वहां कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी है. उन्होंने लखनऊ एयरपोर्ट ऑथेरिटी से अनुरोध किया है कि छत्तीसगढ़ के सीएम और पंजाब के डिप्टी सीएम को लखनऊ के सीसीएस एयरपोर्ट परचॉपर लैंडिंग की अनुमति न दें.