Breaking News

सिर्फ 5 मिनट में ही टूटा संघर्षविराम, इन दोनों देशों के बीच फिर शुरू हुआ भीषण युद्ध

पूर्व सोवियत संघ से अलग होकर बने दो देशों अजरबैजान और आर्मेनिया के बीच सिर्फ 5 मिनट की शांति के बाद फिर से युद्ध भड़क चुका है. रूस की मध्यस्थता में कल अजरबैजान और आर्मेनिया युद्धविराम के लिए राजी हुए थे.

तोपें इस शर्त पर खामोश हुई थीं कि दोनों देश एक दूसरे को युद्ध में मारे गए सैनिकों को वापस ले जाने का मौका देंगे. लेकिन इस संघर्षविराम के कुछ ही मिनटों के बाद ही नागोर्नो-काराबाख के विवादित इलाका धमाकों से दहल उठा. दोनों देशों ने एक दूसरे पर युद्धविराम तोड़ने का आरोप लगाते हुए हमले शुरू कर दिए.