Breaking News

सिद्धार्थ की मौत को लेकर राखी सावंत ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हार्ट अटैक से नहीं हुई एक्टर की मौत

टीवी के मशहूर एक्टर और बिग-बॉस 13(big boss 13) के विनर रहे ‘सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को गुजरे हुए आज 5 दिन बीत गए हैं. उन्होंने 2 सितंबर को अंतिम सांस ली थी. हार्ट अटैक से 40 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके इस तरह यूं अचानक चले जाने से पूरा टीवी जगत और उनका परिवार सदमे में हैं. एक्टर के असामयिक निधन की वजह से बहुत से लोग टूट गए हैं. उनके दोस्त और चाहने वाले लगातार उनके और उनके परिवार के लिए दुआ कर रहे हैं. वहीं हालही में एक्टर के परिवार वालों ने एक नोट जारी कर लोगों से प्राइवेसी की मांग की थी.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद शुरुआती जांच के आधार पर उनकी मौत का करण हार्ट अटैक बताया गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस मामले में कोई लापरवाही नहीं करना चाहती. इसलिए पूरी जांच के बाद ही कोई निर्णायक बयान जारी करेगी. ऐसे में कई लोग कुछ गड़बड़ी होने की आशंका जता रहे हैं. हालही में कमाल राशिद खान(KRK) ने सिद्धार्थ की मौत को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि एक्टर की मौत के समय उनका

Rakhi Sawant is upset as Bigg Boss OTT makers didn't invite her; says 'You  called #SidNaaz and not me, I am upset' - Times of Indiaचेहरा किसी को नहीं दिखाया गया था. वहीं उनके बाद अब राखी सावंत(rakhi sawant) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सिद्धार्थ की मौत को लेकर कुछ कहती नजर आ रही हैं. वीडियो में राखी ने सिद्धार्थ की मौत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन को लेकर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो सिंदूर लगाए नजर आई हैं. उन्होंने वीडियो में कहा, ‘हाय फ्रेंड्स मैं तो अभी भी घर पर हूं, कहीं बाहर नहीं निकल पा रही हूं. सिद्धार्थ की डेथ ने हिला के रख दिया है बहुत ज्यादा, लेकिन अभी-अभी पता चला है दोस्तों कि सिद्धार्थ को हार्ट अटैक नहीं हुआ था तो फिर कैसे उनकी जान गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साढ़े तीन घंटे अलग-अलग डॉक्टर्स ने पोस्टमार्टम किया और उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा कि हार्ट अटैक से जान नहीं गई तो किस चीज से जान गई है. पता करने के लिए बहुत सारी चीजों को जांच के लिए भेजा गया है, मैं बहुत चिंतित हूं.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की मौत मामले पर राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आगे कहा, ‘उनकी BMW कार का कांच भी तोड़ा गया था, किससे झगड़ा हुआ था? कहते हैं 8 से 8.30 बजे के बीच वो किसी को मिलने गए थे और फिर घर पर आकर कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, फिर रात को 3 बजे कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है. फिर कुछ दवाई खाई, वो दवाई क्या थी. बिल्डिंग में झगड़ा हुआ था. उनकी गाड़ी का कांच फोड़ा गया था. हे भगवान,

Sidharth Shukla Dies at 40: Shehnaaz Gill 'Not Fine', Switches Off Phone;  Actor's Last Rites Todayसच्चाई क्या है? उनके फैंस के सामने, हमारे सामने आए. क्या कोई प्रेशर था, जिसकी वजह से झगड़ा हुआ हो, कौन सी दवाई खाई थी. ये बातें डॉक्टर ही बता सकते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया उनके फैंस, मैं और देश की जनता जानना चाहती है. मुझे तो सुन-सुनकर बहुत तेज चक्कर आ रहे हैं. ये हार्ट अटैक नहीं था तो क्या था.’

राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दोस्तों मैं शॉक्ड हूं, क्या ये लोग सच कह रहे है कि हार्ट अटैक नहीं हुआ. मुझे जानना है कूपर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, प्लीज मुझे बता दो, प्लीज मुझे मौत का करण बता दो. ‘ राखी के पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस राखी के की बातों पर भरोसा कर रहे हैं तो

What happened to Sidharth Shukla the night before his death? - Television  Newsवहीं कई फैंस ऐसे भी हैं, जो राखी को ड्रामेबाज बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि राखी पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हैं. हालाकि राखी की बात में कितनी सच्चाई हैं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक आने से 40 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि आधी रात को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी उन्होंने अपनी मां से पानी मांगा और सोने चले गए. वहीं सुबह समय से देर तक सोने पर जब शहनाज उन्हें उठाने उनके कमरे में गई तो

Sidharth Shukla Death News: Bigg Boss 13 winner Sidharth Shukla dies of  massive heart attackउन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जिसके बाद उनका परिवार उन्हें कूपर अस्पताल(cooper hospital) ले गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं 3 सितंबर को एक्टर का मुंबई के ओशिवारा शमशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया.