Breaking News

श्रीलंका में विदेशी मुद्रा संकट बरकरार, अब कोई नहीं रख पाएगा 10 हजार से अधिक रुपया

आर्थिक संकट (Economic Crisis) से जूझ रहे श्रीलंका ( Sri Lanka) के केंद्रीय बैंक (Sri Lanka Central Bank) ने किसी व्यक्ति द्वारा विदेशी मुद्रा (Forex) रखने की सीमा को 15,000 डॉलर से घटाकर 10,000 अमेरिकी डॉलर (US Dollar) करने का फैसला किया है. देश में विदेशी मुद्रा संकट (Forex Crisis) की वजह से आज श्रीलंका के पास ईंधन भुगतान के लिए पैसा नहीं है. इसी के मद्देनजर केंद्रीय बैंक ने यह फैसला लिया है.

श्रीलंका ‘फर्स्ट न्यूज’ वेबसाइट की खबर के अनुसार, केंद्रीय बैंक के गवर्नर नंदलाल वीरासिंघे ने कहा कि विदेशी मुद्रा विनिमय अधिनियम के तहत किसी के लिए भी विदेशी मुद्रा रखने की सीमा होती है. अभी तक यह सीमा 15,000 डॉलर थी. गवर्नर ने कहा कि 10,000 डॉलर की सीमा के साथ संबंधित व्यक्ति को यह भी बताना होगा कि उसे यह राशि कहां से मिली है. उन्होंने कहा कि विदेशी मुद्रा रखने वालों को दो सप्ताह की छूट दी जाएगी. इससे अधिक विदेशी मुद्रा को उन्हें बैंकिंग प्रणाली में अपने विदेशी मुद्रा खाते में जमा करना होगा या इसे ‘सरेंडर’ करना होगा.

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने को संसद को बताया कि सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों को देखते ही गोली मारने का कोई आदेश रक्षा मंत्रालय को नहीं दिया गया था. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस अपने विवेकाधिकार का इस्तेमाल कर सकती है और जरूरत पड़ने पर गोली भी चला सकती है. लेकिन इसके लिए प्रक्रियाओं का पालन करना होता है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह संसद के कुछ सदस्यों की संपत्ति पर हमला जरूर हुआ था, लेकिन देखते ही गोली मारने का आदेश जारी नहीं किया गया था.