Breaking News

विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को लगा बड़ा झटका, 5 विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले ममत बनर्जी को फिर बड़ा झटका लगा है. सोमवार को टीएमसी के 5 विधायकों ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. जिन टीएमसी नेताओं ने ममता बनर्जी का साथ छोड़ा है, उनमें सोनाली गुहा, दीपेंदू बिस्वास, रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य, जटू लाहिड़ी, शीतल सरदार और हबीबपुर से टीएमसी उम्मीदवार सरला मुर्मू शामिल हैं. इन सभी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, शुभेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया. रबिन्द्रनाथ भट्टाचार्य 2001 से सिंगुर विधानसभा सीट से टीएमसी के विधायक रहे हैं. वो सिंगुर आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक हैं. इस बार टीएमसी ने उनको टिकट नहीं दिया था.

टीएमसी 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है, जिसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया है. 2016 के चुनाव में 45 महिलाओं को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया था. इस बार इन पांचों विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है. टिकट दिए जाने से पहले भी टीएमसी का साथ कई दिग्गज नेता छोड़ चुके हैं. बता दें कि बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं, 1 अप्रैल को दूसरे, 6 अप्रैल को तीसरे, 10 अप्रैल को चौथे, 17 अप्रैल को 5वें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में 22 अप्रैल, सातवें चरण में 26 मई और आठवें चरण में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी. मतगणना 2 मई को होगी।