Breaking News

वर्धा में मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, 12 गाड़ियां रद्द, 44 गाड़ियां डायवर्ट

मुंबई । वर्धा जिले (Wardha District) में मलखेड और तिमातला स्टेशन के बीच मालगाड़ी (Goods Train) के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार रात 11.20 बजे मुंबई-नागपुर रूट (Mumbai-Nagpur Route) पर हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे (railway) की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य इस समय भी जारी है।

मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने सोमवार सुबह बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। इस हादसे के बाद मध्य रेलवे ने 12 गाड़ियां रद्द कर दी हैं और 44 गाड़ियों को डायवर्ट कर उनका रूट चेंज किया गया है। शिवाजी सुतार ने आम नागरिकों को रेलवे के साथ सहयोग करने की अपील भी की है।

जानकारी के अनुसार मुंबई-नागपुर रूट पर हादसाग्रस्त मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी। अचानक मलखेड और तिमातला स्टेशन के बीच 20 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे की खबर मिलते ही रेलवे की मरम्मत टीम सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर रेलवे पटरी भी क्षतिग्रस्त हो गई है, इसलिए यहां मरम्मत काम तीव्र गति से जारी है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।