Breaking News

योगी सरकार का बड़ा एलान, कोरोना के चलते 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूलों को 11 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश दिया है।

होली पर स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया गया था। इसके बाद छुट्टी को 4 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया, मगर एक बार फिर अवकाश को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, शिक्षकों को स्कूल जाना होगा। शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है।

24 घंटे में प्रदेश में 2,600 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। मौजूदा समय में प्रदेश में 9,848 सक्रिय केस हैं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के प्रसार की गति 368 गुणा बढ़ गई है।

28 फरवरी को प्रदेश में 2104 संक्रमित थे, जबकि 31 मार्च तक इनकी संख्या 9,848 हो गई है। यानी मार्च में 7,744 रोगी बढ़े हैं। सर्वाधिक 3,138 मरीज लखनऊ में बढ़े हैं।

गुरुवार को लखनऊ के गोमतीनगर क्षेत्र में बने फन मॉल को कोविड-19 के नियमों के पालन न करने पर सील कर दिया गया। इसके अलावा समिट बिल्डिंग में माय बार और बर्लिंग्टन चौराहा स्थित रे-स्टूडेंट प्रतिष्ठान को भी सील किया गया है।