Breaking News

यूपी पीसीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से पीसीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस साल पीसीएस परीक्षा [COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (P) EXAM-2021] के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पीसीएस फीलिंग परीक्षा 24 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2021 से शुरू हुई थी. इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 2 मार्च 2021 तक का समय दिया गया था. इस वैकेंसी के लिए फोटो और सिग्नेचर री-अपलोड करने के लिए 17 मगर 21 को नोटिफिकेशन जारी हुई थी. परीक्षा का आयोजन 13 जून 2021 को होना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था. अब इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है और परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को किया जाएगा.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • वेबसाइट की होम पेज पर दिए ACTIVITY DASHBOARD लिंक पर क्लिक.
  • अब Admit Card :- CLICK HERE TO DOWNLOAD ADMIT CARD FOR ADVT. NO. A-1/E-1/2021 COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (P) EXAM-2021 के ऑप्शन पर जाएं.
  • यहां DOWNLOAD ADMIT CARD के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गई डिटेल भरकर लॉगिन करें.
  • लॉगइन करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड कर ले और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें.
  • डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

UPPSC PCS एग्जाम पैटर्न

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा में 200-200 अंकों के दो पेपर होंगे. दोनों पेपर बहुविकल्पीय प्रणाली के होंगे, जिनमें क्रमश: 150 एवं 100 प्रश्न होंगे. परीक्षा में दोनो प्रश्न पत्र दो-दो घंटे के होंगे. यह परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी. इसमें पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित किया जाना है.

एग्जाम सेंटर्स

यह परीक्षा आगरा, अलीगढ़, बस्ती, बुलंदशहर, इटावा, गाजीपुर, हरदोई, ज्योतिबाईफुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी, मुजफ्फरपुर, सहारनपुर, शाहजहांपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर और मथुरा में आयोजित की जाएंगी.