Breaking News

यात्रीगण, कृपया ध्यान दें…ये तीन ट्रेनें 14 अक्टूबर तक रद्द, किसानों के आंदोलन का असर

किसान बिल के विरोध में पंजाब में किसानों का प्रदर्शन जारी है।ये किसान पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके कारण ट्रेनों के यातायात पर काफी बुरा असर हो रहा है। किसानों का रेल रोको प्रदर्शन एक अक्टूबर से ही जारी है। सोमवार को भी कई ट्रेनें कैंसल की गई हैं। कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कुछ को शॉर्टली टर्मिनेट किया गया है। नई दिल्ली-जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या 02425 / 02426) 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कैंसल कर दी गई है।

अमृतसर-हरिद्वार-अमृतसर ( ट्रेन संख्या 02054/ 02053) भी 12 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कैंसल कर दी गई है। अगले तीन दिनों के लिए कालका- अंबाला-कालका एक्सप्रेस को भी कैंसल किया गया है. पंजाब में किसानों के आंदोलन के कारण अगले दो से तीन दिन में बिजली संकट गहराने की नौबत आ सकती है। इसकी बड़ी वजह है कि राज्य के निजी और सरकारी थर्मल प्लांटों के पास केवल दो से तीन दिन का कोयला ही शेष बचा है। किसानों के नए कृषि कानूनों के विरोध में रेल रोको आंदोलन के कारण रेल सेवाएं बंद है और पंजाब में अन्य वस्तुओं के साथ – साथ कोयले की सप्लाई भी नहीं हो रही है।