Breaking News

मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत ट्रेन की फिर हुई मवेशियों से टक्कर, नोज कोन कवर टूटा

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने उद्घाटन के 1 महीने के अंदर तीसरी बार मवेशियों से टकरा गई. भारतीय रेलवे ने एक बयान जारी किया, ‘मुंबई सेंट्रल डिवीजन के अतुल के पास आज सुबह 8:17 बजे वंदे भारत ट्रेन के रास्ते में मवेविशों का झुंड आ गया. मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की यात्रा पर निकली वीबीएक्स ट्रेन की मवेशियों से टक्कर हो गई. इस घटना के बाद ट्रेन को करीब 15 मिनट तक रोके रखा गया. ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सिवाय फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कोन कवर के. इसको जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मवेशियों के झुंड से टक्कर के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस का कपलर कवर और बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया. ट्रेन की पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई. बता दें, इस माह की यह तीसरी घटना है. इससे पहले भी यह ट्रेन दो बार मवेशियों से टकरा चुकी है. पहली बार यह ट्रेन वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं से टकरा गई थी. इसके बाद वडोदरा मंडल के आणंद के समीप भी इस ट्रेन से एक गाय टकराई थी. इन दोनों हादसों में भी किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ था. सिर्फ ट्रेन के फ्रंट कोच का नोज कोन कवर क्षतिग्रस्त हुआ था.