Breaking News

मंगल पर अपना नागरिक ले जाने वाला पहला देश बनेगा अमेरिका : ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका मंगल ग्रह पर अपना नागरिक ले जाने वाला पहला देश बनेगा और वह पहली बार चांद पर भी एक महिला को उतारेगा। ट्रंप ने विस्कॉन्सिन के जेन्सविले में चुनावी रैली में यह घोषणा की।

ट्रंप ने कहा कि हम इस मिशन के बहुत करीब हैं। इससे पूर्व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मुस्क ने शुक्रवार को कहा कि उनकी कंपनी चार वर्षों में अपना पहला मंगल मिशन शुरू करने की राह पर है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के प्रशासक जिम ब्रिडेनस्टाइन ने हाल में एक वर्चुअल बैठक में कहा था कि नासा ने चंद्रमा और मंगल मिशन के मद्देनजर प्रौद्योगिकी विकसित करने के लिए एक दर्जन से अधिक कंपनियों का चयन किया है।