Breaking News

भारत में पहली बार हाईकोर्ट की सुनवाई हुई Live, कोर्ट की कार्यवाही का Youtube पर किया गया प्रसारण

कोरोना काल में सारे काम ऑनलाइन हो रहे हैं। इसी के चलते गुजरात हाईकोर्ट में पहली बार सुनवाई का लाइव प्रसारण हो रहा है। यह हाईकोर्ट के इतिहास का पहला मामला है। बयाया जा रहा है कि गुजरात हाईकोर्ट ने घोषणा की कि वह सोमवार से मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ की कोर्ट से लाइव स्ट्रीमिंग की कार्यवाही शुरू कर देगा। खबर के मुताबिक मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के समक्ष कार्यवाही को यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है।

 

बता दें कि इससे पहले, अपनी प्रेस विज्ञप्ति में हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि जनता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित अदालतों की सुनवाई देखने की अनुमति दी जानी चाहिए। विज्ञप्ति में निरमा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ के छात्र पृथ्वीराज सिंह जाला द्वारा दायर एक जनहित याचिका का भी संदर्भ है, जिसमें अदालत ने खुली अदालत के सिद्धांतों और न्याय तक पहुंच रखने के लिए अदालती कार्यवाही को लाइव स्ट्रीमिंग करने का आदेश दिया।