Breaking News

भारत में इस सप्ताह आ रहा है 15 मिनट में चार्ज होने वाला स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानिए कीमत व खूबियां

भारत में इस सप्ताह एक नया स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है, जो भारत का अब तक का सबसे फास्ट चार्जिंग कैपिसिटी वाला फोन होगा. इस मोबाइल फोन में 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा. वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, यह मोबाइल 15 मिनट में फुल चार्ज हो सकेगा. अभी तक इस मोबाइल के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जिन्हें हम एक साथ इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.

शाओमी इंडिया शाओमी 11आई को टीज कर चुका है. MIUI कोड से पता चला है कि यह फोन रेडमी नोट 11 प्रो प्लस का रिब्रांडेड वर्जन है, जो बीते अक्टूबर में चीन में लॉन्च हो चुका है. शाओमी के इस अपकमिंग फोन के बारे में कई जानकारी सामने आ चुकी हैं. इस फोन में 120W का फास्ट चार्जर मिलता है. जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि Xiaomi 11i HyperCharge में फास्ट चार्जिंग कैपिबिलिटी होगी.

Xiaomi 11i HyperCharge launch date

Xiaomi 11i HyperCharge को भारत में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस कार्यक्रम की शुरुआती 12 बजे दोपहर को होगी. लाइव स्ट्रीमिंग देखने वाले लोग, उसे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसकी जानकारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

Xiaomi 11i HyperCharge Design

Xiaomi 11i HyperCharge में फ्लैट फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, जो लेटेस्ट आईफोन के जैसे हो सकता है. हालांकि इसमें फ्रेम प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, जबकि आईफोन में मेटल का इस्तेमाल किया गया है.

Xiaomi 11i HyperCharge Specifications

Xiaomi 11i HyperCharge को रेडमी नोट 11 प्रो प्लस का रिब्रांडेड वर्जन बताया जा रहा है. ऐसे में इस फोन के स्पेसिफिकेशन का अंदाजा लगाया जा सकता है. इस फोन में 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसे सैमसंग ने तैयार किया है. इस पैनल का रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसमें 1200 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है. इसमें पंच होल कटआउट भी मिलेगा.

यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 चिपसेट के साथ आएगा. यह LPDDR4x रैम के साथ आएगा. इसमें 2.2 यूएफएस स्टोरेज मिलेगी. यह सिंगल स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है, जो 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला हो सकता है.

इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का हो सकता है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Xiaomi 11i HyperCharge की कीमत

Xiaomi 11i HyperCharge की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 25-30 हजार रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि कीमत को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.