Breaking News

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से BSF को मिली करोड़ों की हेरोइन, कस्टम विभाग के डॉग ने सूंघकर निकाला पैकेट

भारत-पाकिस्तान सीमा के अटारी बॉर्डर पर हेरोइन की बड़ी खेप मिली है। जानकारी के अनुसार इस खेप को पकड़ने में कस्टम विभाग के स्निफर डॉग ने मदद की। BSF ने खेप को जब्त करने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया है। फिलहाल यह खेप बॉर्डर के अंदर कैसे पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। पकड़ी गई खेप की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 3.15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

Border Security Force seizes heroin worth Rs 50 crores from India-Pakistan  border | India News | Zee News

जानकारी है कि कस्टम विभाग का स्निफर डॉग ICP पर रुटीन चैकिंग पर था। इसी दौरान उसे एक काला पैकेट मिला और वह उसे सूंघने के बाद अपने हैंडलर की तरफ देख भौंकने लगा। इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों और BSF को दी गई। BSF की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। पैकेट में सफेद रंग की संदिग्ध वस्तु थी। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो वह सफेद चीज हेरोइन थी।

BSF seizes 64 kg heroin worth Rs 300 crore in international market from  India-Pakistan border- The New Indian Express

हेरोइन का कुल भार 630 ग्राम आंका गया है, जिसका अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 3.15 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जानकारी मिलते ही बीएसएफ और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बॉर्डर के आसपास तलाशी अभियान भी चलाया गया है, लेकिन अभी तक कोई और संदिग्ध चीज नहीं मिली है।