Breaking News

बड़ी खबर : बीजापुर में 30 जवान घायल, नक्सलियों से मुठभेड़ अभी भी जारी

छत्तीसगढ़। बीजापुर जिले के तर्रेम से पुलिस नक्सली मुठभेड़ की खबर सामने आई है। खबर मिल रही है कि मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हुए हैं और दो नक्सली मारे गए हैं। हालांकि अभी इस खबर की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि मुठभेड़ में 30 जवान घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है।

बता दें कि मुठभेड़ में 4 DRG और 1 कोबरा जवान शहीद हुए हैं। साथ ही सर्चिंग में निकली जवानों की टीम की एक टुकड़ी से अभी भी संपर्क नहीं हो पाया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और जवानों की टुकड़ी की तलाश भी जारी है। यहां अभी भी रुक-रुक कर नक्सली फायरिंग कर रहे हैं। सूत्रों के हवाले जानकारी मिल रही है कि कि 1500 जवानों की टीम आज तर्रेम इलाके में सर्चिंग पर निकली हुई थी। इस दौरान जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों पर नक्सलियों ने रॉकेट लॉन्चर से हमला किया है। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की।