Breaking News

बजट में आने वाले वर्षों के लिये बहुत अच्छी घोषणाएं की गई : टैक्स अधिवक्ता रितेश बंसल

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल, विशेष संवाददाता,दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।
 
देवबंद (दैनिक संवाद न्यूज)। टैक्स बार एसोसिएशन (रजि.) देवबंद के अध्यक्ष रितेश बंसल टैक्स अधिवक्ता ने कहा कि आज देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है इस बजट में आने वाले वर्षों के लिये बहुत अच्छी घोषणाएं की गई है। नई घोषणाओं के साथ वित्त मंत्री ने आयकर की दरों में बदलाव करते हुए बेसिक छूट को भी बढ़ा दिया गया है।
अब यह छूट रुपये 7 लाख तक की आय पर शून्य होगी जो पहले 5 लाख थी। यदि आय 7 लाख से ज्यादा होगी तो जो गणना 2.5 लाख से होती थी वह अब 3 लाख से होगी। यह सरकार ने बहुत बडी राहत देने का प्रयास किया है। इसके साथ ही जो कर पहले 10 लाख से ऊपर की आय पर 30 प्रतिशत लगता था वह अब 15 लाख से ऊपर आय पर लगेगा। इस प्रकार सरकार द्वारा 5 नए स्लैब बनाये गये है जो कि 5,10,15,20 और 30 प्रतिशत तक है। जिससे वेतन भोगियो को भी अब अधिक कर लाभ होगा।