Breaking News

बच्चे के लिए काल बना स्‍मार्ट फोन, फटने से हुई दर्दनाक मौत

मिर्जापुर में हलिया थाना क्षेत्र के मतवार गांव में शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जोरदार धमाके से मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्‍चे की मौत हो गई। मोबाइल बैटरी ब्लास्ट होने से बच्‍चे के चेहरे का काफी हिस्‍सा धमाके की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बाबूलाल कोल मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना के समय वह प्रयागराज जिले के हंडिया बरौत में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। परिजनों के अनुसार शुक्रवार सुबह मोनू के हाथ में स्‍मार्ट फोन था। वह मोबाइल बैटरी को लेकर चार्ज करने की कोशिश कर रहा था कि अचानक वह जोरदार धमाके से फट गई। इससे मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। आननफानन उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए लेकिन उसने दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार मोनू प्राथमिक विद्यालय मतवार में कक्षा तीन का छात्र था।

परिजनों ने बताया कि सुबह मोबाइल की बैटरी बच्‍चे के हाथ में थी। वह चार्ज करते समय बैटरी को संभवत: खोलने की कोशिश में मुंह के करीब ले गया और दबाव पड़ने पर बैटरी पूरी तरह फट जाने से जबड़ा और चेहरे के आसपास का काफी हिस्‍सा उड़ गया। आननफानन बच्‍चे का खून से लथपथ चेहरा देखकर परिजनों के होश उड़ गए। जब तक बच्‍चे को एक अस्‍पताल से दूसरे अस्‍पताल बेहतर इलाज के लिए ले जाया जाता तब तक खून अधिक बहने से उसकी रास्‍ते में ही मौत हो गई। मोनू तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था।