Breaking News

प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो दी जाएगी 20 लाख सरकारी नौकरियां, किए ये चुनावी वादे

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी विधानसभा सभा चुनाव को लेकर राज्य के दौरे पर हैं. शनिवार को बाराबंकी में कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा के दौरान कांग्रेस महासचिव ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के लिए कई घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, इंटरमीडिएट पास छात्राओं को स्मार्टफोन व स्नातक छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जायेगा. प्रियंका गांधी के इस घोषणा पत्र को वचन पत्र नाम दिया गया है.

प्रियंका गांधी ने अपने वचन पत्र में किसानों का पूरा कर्ज को माफ़ करने करने की घोषणा की हैं. वहीं राज्य की जनता का बिजली बिल आधा माफ़ करने के साथ ही कोरोना काल में जो लोग बिल नहीं भर सके हैं, सब का बिल माफ़ किया जायेगा. प्रियंका गांधी के वचन पत्र में कोरोना पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये आर्थिक मदद के लिए में देने की बात कही गई हैं.वहीं यूपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को बैठक भी होने वाली है. ये बैठक शाम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर 6 बजे होने वाली है. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी.