Breaking News

पाकिस्तान में 500 रु. में केले, 1600 में अंगूर और 1 हजार में पिंडखजूर

 आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसका असर रमजान माह में रोजेदारों पर पड़ रहा है। यहां केले 500 रुपए दर्जन, अंगूर 1600 रुपए किलो और पिंडखजूर 1 हजार रुपए किलो बिक रहा है। महंगाई का कारण विदेशी मुद्रा भंडार खत्म होना और आयात पर लगा प्रतिबंध बताया जा रहा है।

इसके साथ ही आंधी-तूफान के चलते फलों का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। गौरतलब है कि रमजान माह में रोजे रखने वाले शाम को फलों, विशेषकर पिंडखजूर से रोजा खोलते हैं।