Breaking News

न्यू ईयर सेलीब्रेशनः पंजाब पुलिस की दो टूक, न सड़क पर शराब पीना, न पार्टी में हथियार लेकर जाना

पंजाब में नववर्ष पर आतंकी हमले की आशंका के कारण पूरे पंजाब में अलर्ट है। इस बीच पंजाब सरकार ने पुख्ता प्रबंधों के साथ एडवाइजरी जारी की जिसमें लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की अपील की गई है। इसके अतिरिक्त पार्टियों में हथियार न लेकर जाने का भी निर्देश दिया गया है। सभी जिलों की पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रो में विशेष प्रबंध किए हैं।

इसके अलावा बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस के जवान हाईवे एवं मुख्य सड़कों पर तैनात हैं। सभी जिलों के SSP और CP ने सुरक्षा प्रबंधन पुख्ता किए हुए हैं। पंजाब DGP के आदेशों के अनुसार हुल्लड़बाजी करने वालों पर पुलिस की पूरी सख्ती रहेगी। पुलिसकर्मी सड़कों पर एल्को सेंसर लेकर खड़े भी दिखाई देंगे। राज्य पुलिस चालान के अलावा अन्य प्रकार की कानूनी कार्रवाई को भी पूरी तरह तैयार है। हर जिले के SSP/CP ने सुरक्षा के मद्देनजर अधीनस्थ SHO के नेतृत्व में पुलिस टीमों को अलर्ट पर रखा है। ताकि साल जाते-जाते कोई बुरी घटना न हो सके।