Breaking News

 न्यूजीलैंड में प्रधानमंत्री कार्यालय पर हमला, एक महिला गिरफ्तार

न्यूजीलैंड में गुरुवार को ऑकलैंड में प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के निर्वाचन कार्यालय पर तलवार से हमला हुआ है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।

ऑकलैंड (उत्तम हिन्दू न्यूज): न्यूजीलैंड में पुलिस ने गुरुवार को ऑकलैंड में प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के निर्वाचन कार्यालय पर तलवार से हमले के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया।

Woman arrested after sword attack on Prime Minister Jacinda Ardern's  electorate office - NZ Herald

रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस प्रवक्ता ने 57 वर्षीय महिला की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि वह इस मामले में हमारी पूछताछ में पुलिस की सहायता कर रही थी।

आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, मॉनिर्ंगसाइड में न्यू नॉर्थ रोड पर माउंट अल्बर्ट मतदाता कार्यालय के बाहर तलवार बाहर जमीन पर पाई गई।

Woman arrested after sword attack on Prime Minister Jacinda Ardern's  electorate office - NZ Herald

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटनास्थल की जांच की जाएगी और पूछताछ भी की जा रही है।

अर्डर्न वर्तमान में अंटार्कटिका में चार दिवसीय यात्रा के लिए न्यूजीलैंड के स्कॉट बेस की 65वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं, जो बफीर्ले महाद्वीप में देश का एकमात्र शोध केंद्र है।वह शुक्रवार को लौटने वाली हैं।