Breaking News

नेल आर्ट करने से पहले इन टिप्स का रखे ध्यान

हमारे हाथ हमारी इमेज को दिखाने में सबसे अधिक महत्व रखते हैं। जी दरअसल जब हम किसी से बात करते हैं, तो उनकी नजर हमारे हाथों पर जरूर जाती है और हाथों की सुंदरता निर्भर करती है हमारे नाखूनों पर जिनका साफ-सुथरा और मेंटेन होना बहुत जरूरी होता है। जी हाँ, ऐसे में आजकल लडकियां नेल आर्ट करती हैं जो अलग-अलग डिजाइन के और खूबसूरत होते हैं। कई महिलाएं नेल पॉलिश और नेल आर्ट कराने के लिए पार्लर में खूब पैसे खर्च करती है, लेकिन नेल आर्ट करना आसान है और आज हम कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

– नेल आर्ट करने से पहले नाखूनों की क्लीनिंग करनी जरूरी है। ऐसे में सबसे पहले नाखूनों को अच्छे नेल पेंट रिमूवर से साफ कर लें और कुछ देर के लिए नाखूनों को हल्के गर्म पानी में डालकर रखें जिससे नाखून अच्छे से साफ हो जाएं।
– अब नाखूनों को साफ करने के बाद नेल्स को एक अच्छी शेप में ट्रिम कर लें, क्योंकि कोई भी नेल आर्ट तभी अच्छी लगती है जब नेल्स की शेप अच्छी और बराबर हों।