Breaking News

नीतीश मंत्रीमंडल का हुआ विस्तार, शाहनवाज हुसैन के सिर पर सजा मंत्री का ताज

बिहार में मंगलवार को नीतीश सरकार(Nitish Sarkar) का पहली बार मंत्रिमंडल विस्‍तार हुआ। इस कार्यक्रम में शपथ लेने वाले सबसे पहले मंत्री शाहनवाज हुसैन(Shahnavaz hussain) सबसे बने। शहनवाज हुसैन ने उर्दू में शपथ ली। उनके अलावा 17 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। आपकों बता दें कि अब तक केंद्रीय राजनीति में भाजपा के मुस्लिम चेहरे के रूप में पहचाने जाने वाले शाहनवाज, बाजपेयी सरकार में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री(Cabinet Minister) रह चुके हैं। पहली बार वह अपने राज्‍य बिहार में मंत्री बने हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि उन्‍हें दिल्‍ली से बिहार भेजने में बीजेपी का कोई नया पैंतरा हैं।

 

एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

जब आज सुबह शाहनवाज पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पर उनका स्वागत करने वालों की लाइन लगी हुई थी। शाहनावज का गला फूल मालाओं से पूरा भर चुका था। इस खास मौके पर अपने विचार रखते हुए शाहनवाज ने भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के प्रति आभार प्रकट किया। शाहनवाज ने कहा कि पीएम मोदी ने मुझे अपनी सरजमी पर सेवा के लिए भेजा है। इसके लिए मैं बहुत आभारी हूं कि उन्‍होंने मुझे इस लायक समझा। शाहनवाज ने इसके आगे कहा कि पार्टी उन्‍हें जो जिम्‍मेदारी देने वाली है वो सहर्ष स्‍वीकार करते है। मैं बिहार की 14 करोड़ जनता के लिए दिल से काम करुंगा। सांसद और मंत्री के रूप में जो अनुभव है, उसका लाभ बिहार की जनता को कैसे मिले, इसका पूरा प्रयास करुंगा। पार्टी और पीएम मोदी ने जो विश्‍वास जताया है, उस पर अपनी सेवा और निष्‍ठा से खरा उतरुंगा।

शाहनवाज सहित ये है और मंत्रियों की लिस्ट

1.शाहनवाज हुसैन (एमएलसी )
2. सम्राट चौधरी ( एमएलसी)
3. सुभाष सिंह ( विधायक – गोपालगंज)
4. आलोक रंजन ( विधायक — सहरसा)
5. प्रमोद कुमार ( विधायक- मोतिहारी)
6. जनक चमार — (बनेगें एमएलसी)
7. नारायण प्रसाद (विधायक-नौतन)
8. नितिन नवीन  ( विधायक बांकीपुर)
9. नीरज सिंह बबलू (विधायक –छतापुर)

जेडीयू के खाते में रहे 8 मंत्री
1. श्रवण कुमार विधायक -( विधायक नालंदा)
2. लेसी सिंह (विधायक-धमदाहा)
3. संजय झा (एमएलसी)
4. जमा खान विधायक – ( बीएसपी का एक मात्र विधायक,जो जेडीयू में आ गए है )
5. सुमित कुमार सिंह (एक मात्र निर्दलीय विधायक जमुई)
6. जयंत राज (विधायक-अमरपुर)
7. सुनील कुमार (विधायक-भोरे)
8. मदन सहनी (विधायक-बहादुरगंज)