Breaking News

नायब तहसीलदार सहित 4 लोगों की मौत, कुएं में मिली लापता कार

कांकेर। जिले के गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए एक ही परिवार के 4 लोग के कार समेत लापता हो गए थे। वह कार आज तलाशी अभियान के दौरान एक कुंए में मिली है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को अभी-अभी बाहर निकाला है। कार के भीतर शव भी नजर आ रहे हैं। इससे अब इस मामले में सब कुछ साफ हो गया है। यह मामला हादसे का ही प्रतीत हो रहा है। उल्लेखनीय है कि एनएच 30 से लापता कार सोमवार को जंगलवार के नजदीक कुंए में गिरी मिली। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कार सवार लोगों के शव भी कार में ही मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि, जिले के गोविंदपुर में रीना दस्ता के यहां शादी समारोह में 10 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें सभी रिश्तेदारों को बुलवाया गया था। पार्टी में शामिल होने के लिए दूर-दूर से रिश्तेदार पहुंचे थे। इनके साथ उमरकोट ओडिशा से सपन सरकार, रीता सरकार, कोंडागांव से विश्वजीत अधिकारी और हजारी लाल ढ़ाली पहुंचे हुए थे। पार्टी में शामिल होने के बाद चारों शनिवार रात साढ़े 10 बजे एक कार में सवार होकर वापस कोण्डागांव कि ओर जा रहे थे, जो कांकेर से कुछ दूरी तय किए थे कि सभी का मोबाइल बंद हो गया और उनमें से कोई घर नहीं पहुंचा है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस गुम इंसान दर्ज जांच में जुटी थी। इस दौरान आज कार कुएं में मिली। बता दें कि कार सवार चारों शनिवार की रात जंगलवार कॉलेज के पास से लापता थे। उनके अंतिम लोकेशन के पास ही इनकी कार मिली है।